-पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को बेहोशी
की हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आन्नद विहार गाजियाबाद से
मेरठ के बस में सवार हुए स्क्रैप व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया। व्यापारी
बेहोश अवस्था में भैंसाली बस स्टेंड पर पुलिस को मिला। पुलिस ने व्यापारी को जिला अस्पताल
में भर्ती करा दिया। परिजनों की ओर अज्ञात जहर खुरानी लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कहीं है।
सदर बाजार थाने में तहरीर देते हुए
एहसान पुत्र स्व. यामिन मलिक निवासी ग्राम बातनौर थाना फलावदा जनपद मेरठ ने बताया कि
उसका बड़ा भाई महरबान मलिक दिल्ली के मालवीय नगर में स्क्रैप का कारोबार करता है। शनिवार
की दोपहर महरबान मेरठ की लिए निकला था। वह गाजियाबाद के आनन्द विहार से मेरठ की बस
में बैठा था, इस दौरान रास्ते में बस में सवार जहर खुरानी गिरोह के अज्ञात लोगों ने
महरबान को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे महरबान बेहोश हो गया। इस दौरान गिरोह के लोग
महरबान के पास बैग व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। एहसान ने बताया कि बैग में एक लाख रुपयों
के अलावा कीमती कपड़े थे।
मोबाइल बंद होने पर हुई अनहोनी की
आशंका
एहसान ने बताया कि शाम तक जब महरबान
घर नहीं पहुंचें तो तलाश शुरू की गई, मोबाइल बंद होने के कारण अनहोनी की आशंका हुई,
भैंसाली बस स्टेंड पर जानकारी की तो मालूम हुआ कि पुलिसकर्मियों ने महरबान को बेहोशी
की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने महरबान
की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया।
थानाध्यक्ष ने कहीं कार्रवाई की
बात
परिजनों ने बताया कि अब महरबान का
इलाज गढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत चिंताजनक
बनी हुई है। जहर खुरानी गिरोह के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ सदर थाने
में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कहीं है।
No comments:
Post a Comment