अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल
सुभारती विधि संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानंद छात्र संसद 2024 का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय
छात्र संसद का आयोजन संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता
सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय में किया जा रहा
है। इसी के तहत सुभारती विधि संस्थान की मूटकोर्ट एसोसिएशन तथा साहित्यिक क्लब के
संयुक्त तत्वावधान में इस अन्तर महाविद्यालय छात्र संसद 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय अध्यक्ष
प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय, प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. प्रेमचन्द्र, आफरीन अल्मास, एना सिसोदिया आदि द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के
समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने इस अवसर पर
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा संसद का आयोजन विधि विद्यार्थियों
के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस संसद के द्वारा विद्यार्थी विधि निर्माण की प्रक्रिया
को सीखते हैं, क्योंकि लॉ
समाज का आईना एवं आवश्यकता है, अर्थात विद्यार्थी समाज में व्याप्त समस्याओं को जानते है और उन्हें किस प्रकार से
रोका जा सकता है, उसके
लिए क्या कानून कारगर होगा, उसे किस प्रकार बनाया जाए तथा किस प्रकार उसे चलन में लाया
जाता है के विषय में सीखते तथा जानते हैं। युवा संसद जैसे कार्यक्रम विधि
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में सहायक होते हैं। इससे युवाओं में नेतृत्व
क्षमता का विकास होता हैं।
कार्यक्रम में विधि
महाविद्यालय के पुरातन विद्यार्थियों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया,
जिसमें, युवा संसद के अध्यक्ष पद पर भाविनी कौशल्या,
उपसभापति के पद पर आशुतोष शर्मा तथा हिमांशु पंवार द्वारा
मध्यस्थ (सभी बैच 2018 एवं
2019 के पुरातन विद्यार्थी)
की भूमिका निभाई गयीे। सभापति के रूप में भाविनी कौशल्या द्वारा सभी सांसदों को
शपथ ग्रहण करवायी गयी। इस युवा संसद में विशेष रूप से इलेक्शन रिफॉर्म्स,
मानवाधिकार बनाम राष्ट्रीय सुरक्षा तथा कार्यक्षेत्र में
महिलाओं का योगदान जैसे गंभीर व आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। मूटकोर्ट एसोसिएशन
की शिक्षक-संयोजिका आफरीन अल्मास तथा लिट्रेरी क्लब की एना सिसोदिया द्वारा
संयुक्त रूप से कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई गयी। उन्होंने बताया कि इस दो
दिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, लिबरल आर्ट्स कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज के 54 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गयी। मूटकोर्ट
एसोसिएशन के सदस्यों ईशा त्यागी, शिवम् शर्मा, नीलेश मिश्रा, विवेक, अंशिका आदि का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जोयाराव ने
किया।
विख्यात,
कसक, सिद्धांत, प्रकृति, हर्ष, दिया, स्मृति, सुरभि, अंकिता, युवराज आदि विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग
प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. अनुराधा अस्थाना, सोनल जैन, अरशद आलम, आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment