नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग में एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता योगिता का आयोजन महाविद्यालय के विभागीय परिषद् के अंतर्गत प्रोफेसर (डॉ. ) स्वर्णलता कदम (हिंदी विभाग) के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की कलात्मकता, लेखन क्षमताको प्रोत्साहित करते हुए उनकी रचनात्मक सोच को उजागर कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतियोगिता में विभाग छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए विभिन्न आकर्षक एवं जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन लिखकर लोगों में पर्यावरण, नारी शक्ति, समाज सुधार राष्ट्रीय एकता बचपन एवं समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका एम ए रही एवं द्वितीय स्थान पर आरजू एवं निकिता रही. तृतीय स्थान पर शाजिया बी ए प्रथम वर्ष रही। इमराना ने सांत्वना स्थान पर रही।
निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. पूनम भंडारी एवं समाजशास्त्र विभाग से डॉ. मनीषा भूषण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने विजयी छात्राओं को बधाई दी, साथ ही कहा कि छात्राएं युवा पीढ़ी हैं, यदि वे इसी तरह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं तो उनकी उन्नति का मार्ग यही से प्रशस्त होता है।
उन्होंने छात्राओं के प्रयासों को सराहनीय व प्रशंसनीय बताया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. स्वर्णलता कदम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक और विभाग प्रभारी डॉ. सुधा रानी सिंह उपस्थित रही। विभाग की छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment