नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. आज आईएससीसीएम मेरठ शाखा द्वारा आईएमए हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ और आसपास के जिलों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए 24 नवंबर को होटल हार्मनी इन में आयोजित होने वाली आधे दिन की सीएमई के साथ मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला के बारे में बताया गया।
आईएससीसीएम मेरठ के चैयरमेन डा. संदीप जैन ने बताया कि इसका आयोजन आईएससीसीएम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पाठ्यक्रम प्रशिक्षक डॉ. वाईपी सिंह की देखरेख में किया जाएगा। वर्तमान में वह मैक्स पटपड़गंज नई दिल्ली की क्रिटिकल केयर यूनिट के एचओडी हैं।
इस सम्मेलन के दो भाग होंगे-
1. मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला, जिसमें मैक्स अस्पताल पटपड़गंज के डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम पहले मेरठ के विशेषज्ञ डॉक्टरों को वेंटिलेशन पर व्याख्यान और फिर व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी।
2. आधे दिन की सीएमई भी हॉल बी में आयोजित की जाएगी। इसमें मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गंभीर रोगी प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर 4 व्याख्यान देंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में औगनाईजिंग चेयरमैन डा. नवीन रस्तोगी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस से मेरठ हॉस्पिटल के आईसीयू में गंभीर मरीजों के एडवांस इलाज में काफी मदद मिलेगी.
No comments:
Post a Comment