अरिवन्द कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। किनोनी चीनी मिल क्षेत्र के
हजूराबाद गढ़ी गांव में नए गन्ना क्रय केंद्र की स्थापना के बाद मलियाना गन्ना
समिति के चेयरमैन विजेंद्र प्रमुख और मिल के यूनिट हैड केपी सिंह ने
मंगलवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
गन्ना आयुक्त लखनऊ एनपी सिंह ने
बीस दिन पूर्व चालू सत्र के गन्ना सुरक्षण आदेश में किनोनी चीनी मिल क्षेत्र के
हजूराबाद गढ़ी गांव में कई सालों से संचालित सिंभावली चीनी मिल के गन्ना क्रय
केंद्र को काटकर हाल ही में किनोनी चीनी मिल को संचालित करने के आदेश दिए थे। आदेश
के बाद गांव के किसान किनोनी चीनी मिल को अपना गन्ना देने के लिए सहमत नहीं थे, लेकिन जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो दो सप्ताह से किसानों में इस बात को
लेकर दो गुट हो गए। कुछ किसान गन्ना कटाई के बाद गेहूं बुवाई करने की बात कह
किनोनी चीनी मिल को ही अपना गन्ना आपूर्ति करने पर अपनी सहमति जता रहे थे। कई बार
गांव के किसान जिला गन्ना अधिकारी से भी मिले थे और दूसरे नए गाना के लिए केंद्र
लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस भरोसा नहीं दिया जाने के बाद गन्ना बुवाई
में हो रही देरी को देखते हुए सोमवार को किसानों की बैठक में बजाज
शुगर मिल को ही गन्ना देने पर सहमति हो गई। किसानों की सहमति के बाद गन्ना आयुक्त
के आदेश का पालन करते हुए किनोनी मिल प्रबंधन करने गन्ना केंद्र स्थापित किया। मंगलवार
को मलियाना समिति के चेयरमैन विजेंद्र प्रमुख और मिल के यूनिट हेड केपी सिंह ने
संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मिल के महा प्रबंधक
गन्ना जयवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चालू सत्र में मिल
प्रबंधन तंत्र गन्ने के भुगतान में सुधार करेगा और यदि किसी किसान को कोई परेशानी
है तो वह प्रबंध तंत्र से मिलकर अवगत कराए, वरीयता पर किसानों की समस्याओं का
समाधान हर हालत में किया जाएगा। इस मौके पर रविंद्र प्रधान, गुरबचन सिंह, विकास सोलंकी, राजीव चौधरी, रमन सांगवान, पंकज वत्स आदि थे।

No comments:
Post a Comment