अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन
हुआ। सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज स्थित सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में एचआर कॉन्क्लेव का
शुभारंभ हीरो मोटोकॉर्प के एचआर हेड मैन्युफैक्चरिंग प्रद्युमन पांडे, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज की
संचालन प्रमुख सुधा झिझारिया, केलर समूह गुरुग्राम
के उप महाप्रबंधक मानस कुमार भट्टाचार्य, फेबल इस्ट्रील लाइफ स्टाइल सॉल्यूशन नोएडा की एचआर हेड अनिशा जयाराजन, ऑटो इग्निशन लिमिटेड गुरुग्राम की महाप्रबंधक भावना चौहान, रेमसंस इंडस्ट्रीज के प्लांट एचआर हेड जितेन्द्र कुमार, कुसुम हैल्थ केयर के निदेशक अनिल त्यागी, एनफोजेक सॉफ्टवेयर के एसोसिएट डायरेक्टर पीयूष गोयल, इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. मनोज कपिल एवं विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड
प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने एचआर कॉन्क्लेव में देशभर से आए सभी अतिथियों व एचआर का स्वागत
किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास
के गुण रोपित कर उन्हें दक्ष बनाकर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा पद्धति के साथ
शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से सभी को रूबरू कराया। उन्होंने सभी
विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने एचआर कॉन्क्लेव की
सफलता हेतु अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की।
हीरो मोटोकॉर्प के एचआर हेड
मैन्युफैक्चरिंग प्रद्युमन पांडे ने कहा कि भारत में उत्पादन के क्षेत्र में तेजी
से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑटोमेशन और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों पर बल देने
से भारत को उन्नत विनिर्माण के लिये वैश्विक केंद्र में बदलने की क्षमता प्राप्त
हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्य कौशल के भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करना एक
बहुआयामी और बहु-हितधारक जिम्मेदारी है। डोमेन और सॉफ्ट कौशल के अलावा, शिक्षा-कौशल संबंधी इको-सिस्टम को छात्रों में रचनात्मकता, समस्या सुलझाने और विश्लेषणात्मक सोच के कौशल को स्थापित करना चाहिए, ताकि उन्हें नए युग की अर्थव्यवस्था के लिए तैयार किया जा सके
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि कार्य कौशल के
भविष्य को दिशा देने बनाम डिग्री के विषय पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एचआर कॉन्क्लेव के माध्यम से मानव संसाधन प्रबंधन के
प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उच्चतम विचारों, अनुभवों, उद्यमिता और उनके अध्यायों को साझा
किया गया। कॉन्क्लेव में विद्यार्थियों को व्यापक ज्ञान और विशेषज्ञों का अनुभव
प्राप्त हुआ। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आगे की करियर में सफलता के लिए मदद
मिलेगी।
एचआर कॉन्क्लेव में अपोलो हॉस्पिटल
एंटरप्राइजेज की संचालन प्रमुख सुधा झिझारिया, हीरो मोटोकॉर्प के एचआर हेड मैन्युफैक्चरिंग प्रद्युमन पांडे, केलर समूह गुरुग्राम के उप महाप्रबंधक मानस कुमार भट्टाचार्य, फेबल इस्ट्रील लाइफ स्टाइल सॉल्यूशन नोएडा की एचआर हेड अनिशा जयाराजन, ऑटो इग्निशन लिमिटेड गुरुग्राम की महाप्रबंधक भावना चौहान, रैमसंस इंडस्ट्रीज के प्लान्ट एचआर हैड जितेन्द्र कुमार, कुसुम हेल्थकेयर के निदेशक अनिल त्यागी, एनफोजेक सॉफ्टवेयर के एसोसिएट डायरेक्टर पीयूष गोयल, तीन पिलर ग्लोबल की कंट्री हैड विभा रावत, पिरामिड कंसल्टिंग इंक के वीपी एचआर रजत शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते
हुए कार्य कौशल के भविष्य को दिशा देने
बनाम डिग्री के विषय सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों पर चर्चा की।
मंच का संचालन डॉ.निशा सिंह ने
किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी
संकाय एवं विभागों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं
विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment