Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 14, 2024

नंगली किठौर बना उत्तर प्रदेश का प्रथम तंबाकू मुक्त गांव

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का वृहद आयोजन गांव नंगली किठौर में किया गया, जिसके अंतर्गत ब्लॉक माछरा के गांव नंगली किठौर को उत्तर प्रदेश का प्रथम तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक (स्वास्थ्य) लखनऊ डॉ. बीपीएस कल्याणी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया द्वारा किया गया। निदेशक (स्वास्थ्य) द्वारा जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को भी नंगली किठौर को मॉडल रूप में दिखाते हुए तंबाकू मुक्त कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जन मानस हेतु इस कार्य के लिए प्रशंसा व सराहना की गई, सभी को भविष्य में भी ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त रखने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान बृजबाला शर्मा द्वारा सभी उपस्थितगण मान्य एवं उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि पिछले 1.5 साल से जिला प्रशासन एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से इस मुहिम में सभी गांव वालों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्राम पंचायत नंगली किठौर को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रजत शर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. तरुण राजपू, मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार, सुरजीत सिंह रीजनल कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here