Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 14, 2024

धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी मंदिर स्थापना दिवस

 


अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर महा आरती में वरिष्ठ अधिवक्ता रोहितास कर्णवाल ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई इस अवसर पर मंत्री अरविंद गुप्ता, अजय भार्गव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती में हिस्सा लिया।

मंत्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि टाउन हॉल रोड श्री बालाजी मंदिर की स्थापना 2001 में की गई थी, तभी से यह चौक बालाजी चौक के नाम से जाना जाता है। मंदिर के निर्माण में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष श्रवण कुमार तायल, मंत्री अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनिल गुप्ता, अवनीत कुमार, अजय भार्गव, रोहितास कर्णवाल एडवोकेट, डॉक्टर अशोक गुप्ता, शिवचरण गर्ग, नवनीत कुचछल, डॉक्टर अशोक अरोड़ा, अनिल भार्गव, दीपक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भक्त जनों ने चाट एवं हलवे का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here