नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मेरठ द्वारा गुरुवार को आईएमए हॉल बच्चा पार्क में आयोजित कैंसर जागरूकता दिवस कार्यक्रम ने आम जनता और चिकित्सा समुदाय में गहरी रुचि और सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम में जीवन शैली और पर्यावरणीय कारकों की भूमिका पर विशेष रूप से आयुर्वेद, योग और भगवद गीता पर आधारित समग्र दृष्टिकोण पर चर्चा की।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए मेरठ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही और सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय द्वारा किया गया, जिन्होंने समाज में कैंसर जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।
इन विषयों पर हुई चर्चा:
1. जीवनशैली और कैंसर की रोकथाम में इसकी भूमिका – विशेषज्ञों ने बताया कि आयुर्वेद, योग और भगवद गीता के सिद्धांतों पर आधारित संतुलित जीवनशैली कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकती है।
2. पर्यावरण प्रदूषण और कैंसर– विशेषज्ञों ने पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े कैंसर के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला और साफ-सुथरे जीवन पर्यावरण की आवश्यकता पर जोर दिया।
3. तंबाकू और कैंसर की रोकथाम– उपस्थित लोगों को तंबाकू के नुकसान और सात्विक आहार-विहार (शुद्ध आहार और जीवनशैली) के माध्यम से कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुमित उपाध्याय और सह-संयोजन डॉ. उमंग मित्तल द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों द्वारा दिए गए व्यावहारिक सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान के लिए जिन व्यावहारिक कदमों पर जोर दिया, उनकी खूब सराहना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार (नगर आयुक्त) तथा विशिष्ट अतिथि डा. अशोक कटारिया (सी एम ओ मेरठ) ने भी अपने विचार और अनुभव इस गोष्ठी में प्रस्तुत किये।
डा. वी पी कटारिया ने कहा, “ऐसे जागरूक दर्शकों को देखना उत्साहजनक था। हमारी समाज को कैंसर रोकथाम के लिए जीवनशैली में बदलाव और पर्यावरणीय जागरूकता के महत्व से अवगत कराना आवश्यक है और आज का कार्यक्रम स्वस्थ समाज की दिशा में एक कदम है।”
डा प्रवीन गौतम DIO में कैंसर संबंधित टीका में विस्तृत जानकारी दी डा. वी पी कटारिया, डा. प्रमोद गर्ग, डा. प्रदीप त्यागी, डा. मन्जुला लखनपाल, डा. आशु मित्तल तथा डा. सुलेह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment