नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. कंकरखेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें समिति के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। समाजिक कार्यों में सहयोग पर समीक्षा की गई।
समिति अध्यक्ष महेंद्र कुमार रस्तौगी ने बताया कि समिति ज़रूरत मन्द परिवारों की बेटियों के विवाह में यथा संभव सहयोग करती है। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि इस कार्य में अधिक से अधिक धनराशि एवं दहेज का सामान देकर गरीब परिवारों की मदद करें।
"बढ़ते प्रदूषण से सुरक्षा" गोष्ठी में चर्चा पर उन्होंने कहा कि बुजुर्ग बढ़ते प्रदुषण और सर्दी से अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। घर से बाहर निकलने पर आवश्यक सावधानियां बरतें। इस उम्र में इम्यूनिटी कमजोर होने से बीमारी जल्दी घेर लेती हैं और बीमारी के बाद रिकवरी देर से होती है।
इस अवसर पर जगदीश कुमार, एसएस त्यागी, मदनपाल सिंह, सोमपाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, मुल्खराज, विमलकांत शर्मा, एस एस भाटिया, महेश मिश्रा, केवल कृष्ण भसीन, शशि बाला, दमयंती, हेमलता, किरन बाला शर्मा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सचिव चक्रधर प्रसाद मनोड़ी ने किया।
No comments:
Post a Comment