नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकरखेड़ा की ओर से गरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहायता की गई। समिति के पदाधिकारी नन्दपुरी स्थित कन्या परिवार के घर गये और नकद धनराशि एवं दहेज का सामान भेंट किया। समिति अध्यक्ष महेंद्र कुमार रस्तौगी ने कहा कि विवाह आदि कार्यों में गरीब परिवारों की यथा संभव सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर सचिव चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, विमलकांत कौशिक, एस एस भाटिया, सुमन कांत अरोरा, शशि बाला, दमयंती आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment