नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. कलाकार संदीप बिष्ट, जो कि एक अच्छे कलाकार है।वह अपनी जॉब के साथ साथ अपने अभिनय के प्रोफेशन को भी लेकर चल रहे हैं. बिना कहीं अभिनय सीखने के बाद भी उनमें एक बेहतरीन अभिनेता की छवि झलकती है, वह अत बंदे फिल्म प्रॉडक्शन की शॉर्ट फिल्म डेब्ट ऑन स्टूडेंट में भी एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके हैं। आगे भी अच्छे किरदार निभाएंगे। अभिनय में उनकी रुचि बचपन से ही थी, मगर कुछ आर्थिक परिस्थित्यों के कारण वह अपना अभिनय को पर्दे पर नहीं ला सके, मगर जैसे ही उनको अभिनय के लिए अवसर मिला, उसको इन्होंने बहुत गंभीरता से लिया. अब वह और भी बेहतरीन अभिनय करके अपने अभिनय की कला दर्शकों तक पहुंचाएंगें। जिसके लिए उन्होंने अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन का शुक्रगुजार किया।
No comments:
Post a Comment