Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 6, 2024

क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम नैनीताल के लिए हुई रवाना

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। प्रथम धामपुर शुगर क्रिकेट कप का आयोजन 7 नवंबर से नैनीताल में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट नैनीताल के वाईएमसी एसोसिएशन की ओर से सात ताल पर आयोजित कराया जा रहा है। इसमें मेरठ से ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम भी शामिल होगी। टीम बुधवार को नैनीताल के लिए रवाना हुई। टीम को ऋषभ स्कूल के सचिव संजय जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने रवाना किया। टीम में मयंक, हिदायत, अभय, फैज, अरशान, दक्ष, सुभान, अरनव, प्रसंग, मोहसिन, आदित्य, सुहेल, अंकुर, कोच प्रियांशु आदि शामिल रहे। टीम सीनियर कोच अतहर अली के नेतृत्व में नैनीताल के लिए रवाना हुई। इस मौके पर डॉ. संजय जैन ने कहा कि एकेडमी की टीम आगे भी सभी ऑल इंडिया टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here