नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में विभागीय परिषद के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता, " राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका" , विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में मेनका, प्रिया पाल एमए द्वितीय वर्ष एवं अक्शा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्राओं व प्रतिभागी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०)अंजू सिंह ने बधाई दी। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ गीता चौधरी के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में विभागाध्यक्ष प्रोo लता कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीषा भूषण का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment