मेरठ. विभागीय परिषद के अंतर्गत गणित विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 33 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
प्रथम स्थान पर वंशिका पाल बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर आस्था शर्मा बीएससी प्रथम वर्ष व प्रिंसी त्यागी बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका शर्मा बीएससी द्वितीय वर्ष रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग प्रभारी डॉ. अमित कुमार द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. ज्योति चौधरी एवं डॉ डेजी वर्मा उपस्थित रही. उक्त प्रतियोगिता संपन्न करने में डॉ सोशल एवं डॉ शरद पवार का सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment