Breaking

Your Ads Here

Friday, November 8, 2024

मेडिकल कॉलेज में सीएमई का आयोजन, वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक का संबंध क्लीनिकल मेडिसिन के साथ का विस्तृत रूप से किया वर्णन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शुक्रवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के जैव रसायन विभाग के द्वारा सीएमई का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता व सभी संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सीएमई में अतिथि वक्ता के रूप में अककटर एम्स दिल्ली और हिन्दू राव चिकित्सालय के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सुदीप दत्ता और प्रोफेसर डॉ. पिंकी गर्ग उपस्थित रहे। अतिथि वक्ताओं ने वायरस जनित बीमारियों के निदान के लिए मोलीक्यूलर डायग्नोस्टिक का संबंध क्लीनिकल मेडिसिन के साथ का विस्तृत रूप से वर्णन किया। कार्यक्रम में जैव रसायन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दिव्या शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण गोपाल द्वारा सीएमई की समीक्षा की गई। सीएमई में अतिथि वक़्ताओं डॉ. संदीप दत्ता एवं डॉ. पिंकी गर्ग को प्राचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव जैव रसायन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. हिमानी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति की डॉ. हिमानी, डॉ. दिव्या शुक्ला, डॉ. देवाशी सिंह, डॉ. मनीष, डॉ. कृष्ण पाल और डॉ. अर्शक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ. प्रीति राठी, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अंशु टंडन, डॉ. प्रतिभा, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here