Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 12, 2024

रोहटा में जाटव और जाटों में मामूली कहासुनी के बाद संघर्ष

अरविन्द कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। मंगलवार को रोहटा गांव में जाटव और जाटों में मामूली कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष ने ग्राम प्रधान के घर पर हमला बोलते हुए वहां मौजूद जाटव समाज के दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।गुस्सा दलित समाज के लोगों ने रोहटा चौकी पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करते हुए घेराव किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राहुल जाट पुत्र भरत और राजन पुत्र राजकुमार जाटव के बीच देर शाम रास्ते में किसी बात को लेकर कहासुनी व गाली गलौज हो गई।राहुल मारपीट पर उतारू हो गया। राजन भाग कर ग्राम प्रधान चंद्रपाल के घर में घुस गया। राहुल उसे कुछ देर में भुगत लेने की धमकी देकर चला गया और अपने आधा दर्जन साथियों को लेकर ग्राम प्रधान के घर पर जा धमका। जिसमें राजन की जमकर धुनाई की। बीच बचाव में आए ग्राम प्रधान के साथ भी हाथापाई की। उसके बाद सभी हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इससे जाति संघर्ष की अफवाह गांव में फैल गई और जाटव समाज के लोग, महिलाओं के साथ भारी संख्या में एकत्र होकर रोहटा पुलिस चौकी पर पहुंचे और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चौकी का घेराव किया। हालांकि बाद में पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दे ग्रामीणों को लौटा दिया। राजन के पिता राजकुमार ने घटना की नामजद तहरीर दी है।

चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर हमलावरों के घरों पर दबिश दी गई है। जो फरार मिले है। हर हाल में हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here