सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा 18 से 21 नवंबर 2024 तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका औपचारिक उद्घाटन संस्था प्रमुख डॉक्टर चंद्रा तलेरा जैन द्वारा किया गया.
आपने भारतीय ज्ञान परंपरा और अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का नई शिक्षा नीति में योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए | प्रकोष्ठ संयोजिका डॉक्टर निशा मोदी ने इन गतिविधियों के उद्देश्य जिनमें प्रमुख हैं कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना, साथ ही अपने क्षेत्र की साहित्यिक विरासत और संस्कृति का संवर्धन करना, उनका प्रचार प्रसार करना, राष्ट्रीय एकता सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना का विकास करना | प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनुराधा अवस्थी ने विद्यार्थियों की ऊर्जा का उपयोग राष्ट्रीय उद्देश्यों में कैसे हैं इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए गए!
विभिन्न प्रतियोगिताएं - भाषण प्रतियोगिता, निबंध -लेखन प्रतियोगिता, प्रश्न मंच , पोस्टर निर्माण, लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति की गई! सभी प्रतियोगिताएं भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में प्रस्तुत की गई, लगभग 200 छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में सहभागिता की! प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएं 9 दिसंबर से आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे.
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशा मोदी ने किया आभार डॉक्टर विनीता वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया! यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अंतिम बाला शास्त्री ने दी।
No comments:
Post a Comment