Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. संविधान दिवस के अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय द्वारा सात दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा, जिस तरह देश के हर धर्म के लोग अपने घरों में अपने धार्मिक ग्रंथों को रखते हैं और उनको नियमित रूप से पढ़ते हैं इसी प्रकार हर घर में संविधान होना भी जरूरी है, जिससे हम अपने अधिकारों को जाने और समझें। इस प्रदर्शनी में भारत के संविधान की मूल प्रति के साथ साथ संविधान से संबंधित एवं संविधान के निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीम राव आंबेडकर पर अनेक पुस्तकों को प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के लिए प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में अपने देश के संविधान के माध्यम से उनके अधिकारों को जानने और समझने का है। 

उदघाटन समारोह में कृष्ण कुमार, अनमोल मिश्रा, बाबूराम, मनोज कुमार, प्रेमनाथ शुक्ला, कैलाश, रविंदर कुमार के साथ साथ काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here