रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। एक सप्ताह पूर्व नगर में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के बड़े भाई सतीश गर्ग की मैसर्स धर्मदास मुंशीलाल एंड सन के नाम से किराने की दुकान है। बीती देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान लाखों रुपए की चोरी व चांदी के सिक्के पिछे जीने से अंदर घुसकर दुकान में गले से 115000 नगद 3 किलो चांदी के सिक्के कमला पसंद के कूपन की चोरी कर फरार हो गए थे।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के नेतृत्व में थाने में इकट्ठा होकर घटना के खुलासा करने की मांग की थी। थाना पुलिस तभी से चोरी की घटना को खोलने के लिए दिन-रात सीसी कैमरे की मदद से लगी हुई है, लेकिन एक सप्ताह होने के पूर्व भी खुलासा न होने पर व्यापारियों में भारी रोष है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग महामंत्री गौरव गर्ग उर्फ पोपट भाजपा नेता सचिन अग्रवाल पंकज मित्तल कृष्णा गर्ग कालूराम त्यागी मनोज कुमार संजीव गर्ग सुनील अग्रवाल डा समसुद्दीन कपिल वाल्मीकि डॉ एन ए खान आदि दर्जनों व्यापारीयो ने थाना प्रभारी सुदीश कुमार सिरोही से घटना की जल्द ही खुलासा की मांग की है
No comments:
Post a Comment