Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 10, 2024

नगर पंचायत सिवाल खास को मिली शासन से बड़ी सौगात

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना में चयन, चेयरपर्सन के आवास पर समर्थकों ने जताया हर्ष

खालिद इकबाल 
नित्य संदेश, मेरठ। प्रदेश की प्रदेश की 23 नगर पंचायतों का चयन पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजनांतर्गत हुआ है। मेरठ जिले की नगर पंचायत सिवाल खास को इसमें जगह मिली है। आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल होने की जानकारी होते ही चेयरपर्सन के आवास पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हर्ष जताया और बधाई दी।

जिले के नगर पंचायत सिवाल खास का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत हुआ है।प्रदेश सरकार की तरफ से अनु सचिव पारस नाथ ने डीएम को इस आशय का एक पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी। शासन से मिले आदेश के क्रम में डीएम ने अपनी संस्तुति सरकार को भेजी थी। डीएम की संस्तुति पर गहन विचार करके ही शासन ने सिवाल खास नगर पंचायत का चयन इस योजना के तहत किया है। इस बात की जानकारी होते ही नगर पंचायत सिवाल खास की चेयरपर्सन के आवास पर समर्थकों ने खुशी जताई। गौरतलब है कि चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान के प्रयास का ही नतीजा है जो नगर पंचायत का चयन इस योजना के अंतर्गत हुआ है। 

चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने शासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 2018 में शुरू हुई इस आदर्श योजना में पहली बार सिवाल खास का चयन हुआ है। चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान को सभासद दल के नेता बाबुद्दीन, जिला योजना सदस्य रिजवान लीला, सभासद महराज चौहान, सद्दाम चौहान सहित समर्थको ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here