Your Ads Here

Wednesday, October 2, 2024

तीन अक्टूबर को क्लश स्थापना के साथ होगा दुर्गा पाठ प्रारंभ

 


अशोक कुमार

नित्य संदेश, मेरठ। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मन्दिर में अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 3 अक्टूबर से नवरात्री को दुर्गा मन्दिर में कलश स्थापना एवं माता दुर्गा के पाठ प्रातः से प्रारम्भ होंगे, जो 12 अक्टूबर नवमी तक चलेंगे, जिसके मुख्य यजमान श्वी मनोज कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल द्वारा पूजा सम्पन्न की जागी।

बुधवार को यह जानकारी मंदिर समिति महामन्त्री सुनील गोयल ने दी। गोयल ने बताया, मन्दिर को रंग-बिरंगी लाईटी एवं देशी-विदेशी फूलों से कुशल कारीगरी द्वारा सजाया गया है। समिति अध्यक्ष सतीश कुमार सिंल ने बताया कि इस वर्ष विशेष माताजी की पौशाक वृन्दावन से मंगाई गई है और दोपहर दो बजे से प्रतिदिन दुर्गा मन्दिर में कीर्तन भी किया जायेगा, जो सायं 6 बजे तक चलेगा, उसके पश्चात् हलवे का प्रसाद वितरण किया जायेगा। अध्यक्ष ने बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष्य में चतुर्थी नवरात्र सात अक्टूबर सोमवार को भजन संध्या कार्यक्रम श्री मोरखी तचन्दन खाटूश्याम बाला सेवा समिति द्वारा सायं 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जागा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here