Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 3, 2024

बिजली संबंधी नीतियां लगातार किसान विरोधी बनती जा रही: नरेश टिकैत

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मंगलवार को मेरठ पहुंचे। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के आवास पर उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना और सभी से एकजुट होकर रहने का आव्हान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, सरकार की बिजली संबंधी नीतियां लगातार किसान विरोधी बनती जा रही जैसे की नलकूप पर मीटर, अब एक नई बीमारी स्मार्ट मीटर आ गई, गन्ने का मूल्य लागत के अनुसार बढ़ नही रहा है, किसान लगातार घाटे को खेती कर रहा है। किसान बेहद परेशान है, संगठन भी लगातार किसान समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है। मेरठ भाकियू इकाई ने अभी बहुत बाद आंदोलन कमिश्नरी पर किसान समस्याओं को लेकर किया था, हमारा सभी से अनुरोध है कि सब एकजुट होकर संगठन सदस्यता करते रहे और संगठन को मजबूत करते रहे। आंदोलन ही समस्याओं का समाधान है। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, सनी प्रधान, इंद्रपाल सिंह, बबलू सिसौला, अनूप यादव, मोनू टिकरी, चिंकू, विनय पंघाल, जोनी नंगला, इकराम, सोनू, शेर मोहमद, रजत, हरपाल, रेशपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here