Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 3, 2024

मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आरसी गुप्ता (प्राचार्य मेडिकल कॉलेज) द्वारा किया गया. इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने लोगों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया एवं उनको समझाया कि वह किस प्रकार किसी कॉर्निया अंधता से पीड़ित व्यक्ति के जीवन में रंग भर सकते हैं। इसी के क्रम में नेत्र रोग विभाग में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़कर चढ़कर प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ मरियम, द्वितीय स्थान डॉ. रिंकी एवं तृतीय स्थान डॉ. अवनी एवं सांत्वना पुरस्कार डॉ. खुशी को दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. प्रियांक, डॉ. जय श्री द्विवेदी, डॉ. प्रियंका एवं विभाग के परास्नातक छात्रों और आई बैंक की काउंसलर मीनाक्षी ने प्रतिभा किया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here