Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 3, 2024

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं कला प्रदर्शनी का अवलोकन



मितेंद्र कुमार गुप्ता 
नित्य संदेश, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में ललित कला विभाग के नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर आयोजित कला प्रदर्शनी, जिसमें एमएससी फैशन डिजाइनिंग, अप्लाइड आर्ट, ड्राइंग एंड पेंटिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, डीएफडी (डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग) और बीएफए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) के छात्र-छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाई गई कलाकृतियों का शानदार प्रदर्शन किया गया, का भी उद्घाटन माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया।
कला प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कुलाधिपति ने ललित कला विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी और सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कला को स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से अर्थोपार्जन का साधन बनाने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर को और अधिक गौरवान्वित किया। विश्वविद्यालय के निदेशक शोध प्रोफेसर बीरपाल सिंह, डॉ. प्रदीप चौधरी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह के उपरांत आयोजित इस कार्यक्रम में कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के हुनर की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी गतिविधियों से न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि उन्हें समाज में अपने कौशल को स्थापित करने का अवसर भी मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here