नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
हिअर क्लियर इंडिया कंपनी द्वारा आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा
सदन, पंचवटी कॉलोनी में
बुजुर्गों के लिए निशुल्क हियरिंग टेस्ट कैंप लगाया गया। जिसमें सेवा
सदन के वृद्धों की कानों के सुनने की क्षमता की जांच की गई एवं उच्च गुणवत्ता वाली
कानों की मशीन के बारे में जानकारी दी गई।
ऑडिओलॉजिस्ट उज्जवल कुमार एवं निशांत ने बुजुर्गों के कानों में इंस्ट्रूमेंट
लगाकर उनके सुनने की क्षमता को जांचा एवं मशीन लगाने के बाद सुनने की क्षमता में
सुधार के बारे में बताया गया। रोटरी क्लब मेरठ की सचिव वृंदा गोयल व पूर्व अध्यक्ष
विकास गोयल ने भी अपने कानों की जांच करवाई। अभया लाइफ फाउंडेशन से डॉ.
शिखा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ इ एन टी विशेषज्ञ डॉ. अरुण गोयल, पंकज कंसल, रेनू कंसल, प्रियंका सिंघल, सुशील कुमार, संजय मित्तल, तृप्ति मित्तल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment