Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

गली बॉयज, ओसियन टाइटंस और स्पोर्ट एक्स ने जीते मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में रविवार को 3 मैच खेले गए।

पहला मैच गली बॉयज और टैग टाइटंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गली बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बनाए। टेक टाइटंस की टीम मात्र 158 पर ऑल आउट हो गईगली बॉयज की तरफ से पार्थ गुगलानी ने 73 रन बनाए और चिराग ने 40 रन बनाए, टैग टाइटन की ओर से अमित त्यागी ने तीन विकेट लिए और नितिन चौहान ने 54 रनों का योगदान दिया गली बॉयज ने 48 रनों से यह मैच अपने नाम किया मैन ऑफ़ द मैच पथ गूगल आणि, बेस्ट बैट्समैन नितिन चौहान, बेस्ट बॉलर अमित त्यागी रहे

दूसरा मैच रॉयल किंग शास्त्री नगर मेरठ और ओसियन टाइटंस के बीच में खेला गया रॉयल किंग शास्त्री नगर नेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, रॉयल किंग शास्त्री नगर में 143 रन पर ऑल आउट हुए,  उसके जवाब में ओसियन टाइटंस ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच सर्वेश ने 81 रन बनाए और बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर ने अंकित ठाकुर ने दो विकेट लिए

तीसरा मैच स्पोर्ट एक्स और मेरठ सुपर किंग्स के बीच में खेला गया स्पोर्ट एक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया स्पोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाएं स्पोर्ट् एक्से की तरफ से राघव ऋषि ने 39 रन बनाए और रोहित ने 33 रन का योगदान दिया, इसके जवाब में मेरठ सुपर किंग्स की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई स्पोर्ट अक्स से मैन ऑफ द मैच रोहित, बेस्ट बैट्समैन राघव ऋषि और बेस्ट बॉलर रूपेश रवि रहे

आज के मैच के मुख्य अतिथि प्रगति कोचिंग इंस्टिट्यूट के एम.डी नीरज वर्मा और रेखा उपस्थित रहे इस मौके पर टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने मोमेंटो देकर के मुख्य अतिथि को सम्मानित किया इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली, स्पोर्ट एक्स के मैनेजर सोनू राठौर, भूतपूर्व क्रिकेटर समित गुप्ता आदि मौजूद रहे टूर्नामेंट को सफल बनाने में अमेरिकन एनर्जी, कशिश इंजीनियरिंग वर्क्स, ओमर मार्केट रिसर्च ब्लॉसम स्कूल और दी आनंद फ्रेश चिकन और मेरठ ऑप्टिकल्स का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here