Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

यूपी नीट-2024 की स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश प्रारंभ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

ललितपुर। उत्तर प्रदेश यूजी एमबीबीएस (स्नातक) नीट ऑन लाइन प्रवेश प्रथम चक्र में प्रदेश के 85% सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 05/09/24 तक संचालित रहेंगी।

काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉक्टर वीडी पाण्डेय ने बताया, प्रथम चक्र की प्रवेश प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है, जो कि 05 सितंबर तक चलती रहेंगी। स्टेट कोटा की सीटों के लिए छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रदेश के राजकीय मेडीकल कालेजों में किया जा रहा था। मेडीकल कॉलेज ललितपुर की सीटों में प्रवेश देने तथा काउंसलिंग के सुगम संचालन हेतु समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैंप्रधानाचार्य डॉ. द्विजेंद्र नाथ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ललितपुर में एमबीबीएस के छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, प्रथम चक्र के लिए स्टेट कोटा के 40 छात्रों को ललितपुर मेडिकल कालेज आवंटित किया गया है, जिनका प्रवेश 5 सितंबर तक पुर्ण कर लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया को निर्बाध एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. वीडी पाण्डेय, सह नोडल अधिकारी डॉ. श्रुति सिंह तथा सह नोडल अधिकारी डॉ. देशनिधी सिंह के साथ-साथ 03 सदस्य चिकित्सा शिक्षकों डा. प्रियंका गुबरेले, डा. मोहित जैन, डा. अमीरूलहसन आमिर की टीम एवं लिपिकों एवं कर्मचारियों को प्रवेश प्रक्रिया के सुगम संचालन के लिए तैनात किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया में लिपिक भरत सिंह, चंद्रशेखर, मुजफ्फर खान, रंजीत, मयंक पटेरिया तथा कर्मचारी हरिओम, जुबेर, इलेक्ट्रीशियन नारायण आदि सहयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here