Breaking

Your Ads Here

Monday, September 2, 2024

सुभारती साइंस कॉलेज में तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारम्भ



अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में तीन दिवसीय छात्र दीक्षारंभ कार्यक्रम 2024 का आयोजन सोमवार से 04 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है।

प्रथम दिन का शुभारम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सभी अतिथियों को पादप भेट कर उन सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संचालिका डॉ. एकता गुप्ता ने सभी छात्र एवं अतिथियों का स्वागत उद्बोधन से स्वागत किया। इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ० शशिराज तेवतिया ने महाविद्यालय के विषय में छात्रों को अवगत कराया, एवं सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के विषय में बताया। डीन लॉ कॉलेज और एंटी रैगिंग स्क्वाड के अध्यक्ष डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने एंटी रैगिंग स्क्वाड और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एंटी रैगिंग उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. राहुल बंसल ने मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया।

निदेशक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अमित कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के बारे में बताया। आईटी विभाग के अंशुल ने छात्रों को सुभारती ऐप के बारे में बताया और छात्रों को इसे अपने मोबाइल फोन में सक्रिय करने के निर्देश दिए।

आज के कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन डॉ नवीन चंद्रा ने किया एवं समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here