Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 28, 2024

लिखी है इन शहीदों ने जवानी देश भक्ति की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सदर आर्य समाज दयानंद पथ स्थित स्कूल "श्रद्धानंद शिशु विहार" के बच्चों ने अमर शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती एक विशेष यज्ञ को संपन्न करके मनाई, जिसके अंतर्गत एक युवा विद्यार्थी सूर्य देव जो मुज्जफर नगर से आए थे, उनका जिनेऊ संस्कार भी आचार्य जगदीश शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर अपने वीर शहीदों की गाथा को गर्व के साथ सुनाते हुए समाज के पूर्व प्रधान कवि वर विजय प्रेमी ने कहा, सींचते हैं जो प्राणों से रवानी देश भक्ति की, धधक उठते हैं सुन सीने कहानी देश भक्ति की
करो दिल से नमन इनको सृजन इनका अनूठा है, लिखी है इन शहीदों ने जवानी देश भक्ति की। अंत में कवि प्रेमी द्वारा योग की कक्षा ली गई, जिसमें प्रधान चार्य अनिता गर्ग सहित सभी बच्चों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here