Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 28, 2024

सरधना के जनता जागृति इण्टर कॉलेज।पहुंची विद्या संवाद-यात्रा 2024

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सरधना क्षेत्र के जनता जागृति इण्टर कॉलेज में आज विद्या संवाद यात्रा का अगला प्रसून छात्र-छात्राओं की उमंग-भरे उल्लास के बीच विकसित हुआ। 

विद्या प्रकाशन मन्दिर के सीटीओ डॉ० रोहित खोखर ने कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड परीक्षा में काम आने वाले महत्त्वपूर्ण गुरों (युक्तियों) की शिक्षा दी। इसी के साथ बच्चों के मन-मस्तिष्क में प्रेरणादायी विचारप्रसंगों के सहारे सकारात्मक सोच में डूबी कर्मनिष्ठा, आस्था, धैर्य एवं आत्मविश्वास व आत्मबल की रीतिनीति की दीपशिखा भी जग उठी। करिअर परामर्शदाता के रूप में डॉ० रोहित खोखर ने बारहवीं कक्षा पास करके व्यावसायिक शिक्षा की ओर उन्मुख होने वाले बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत वैकल्पिक विषयों के सम्बन्ध में सुदृढ़ जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा नीति के अन्तर्गत व्यावसायिक विषयों को चुनने की भी जानकरी दी। इसके अन्र्तगत कृषि-यंत्रीकरण, ऑटोमोबाइल तकनीकी, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, सॉफ्टेयर, शिल्प व दस्तकारी और निर्माण कार्य जैसे उद्यमों को शामिल किया जा सकेगा। 
डॉ० खोखर ने नारी सशक्तिकरण के साथ लड़कियों को लघु उद्योगों के श्रीगणेश का भी आग्रह किया। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। डॉ० खोखर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में अधिकाधिक प्राप्तांकों के प्रतिशत की आवश्यकता होती है। उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने के लिए दिल्ली यूनीवर्सिटी, बी०एच०यू०, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मुम्बई आदि सम्बन्धी प्रवेश पाने के लिए बहुत ज्यादा उँâची कट-ऑफ देखने में आयी है। इसलिए परीक्षा में अधिकतम अंक लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के महत्त्वपूर्ण टिप्स की शिक्षा दी।

विद्या प्रकाशन मन्दिर की संवाद यात्रा के समापन की बेला में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को ट्रॉफियाँ / डायरी आदि प्रदान कर अभिप्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र त्यागी को सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुज डॉगर, दीपक सिंह ने सराहनीय सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here