अनम
शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 04 सितम्बर को 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए
विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां अब अंतिम दौर
में पहुँच चुकी है।
मीडिया
प्रवक्ता ने बताया, मांगल्य प्रेक्षागृह को भव्य रूप दिया जा रहा
है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
मेधावियों को डिग्री व मेडल देकर सम्मानित करेंगी। शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों
में दीक्षान्त समारोह का उत्साह देखने को मिल रहा है। स्वामी विवेकानंद सुभारती
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एम. याक़ूब ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश
की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय केजी बालकृष्णन
एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर ठीक 2:30 बजे से प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्राथमिक स्कूल
के बच्चों को किताबें, खेल सामग्री का
वितरण करेंगी एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को किट वितरित करेंगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में 1745 एवं 2023-24 में 1304 विद्यार्थियों को
डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में कुल 3049 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया
जाएगा। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित उत्कृष्टता प्रमाण से
सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment