विद्युत विभाग आपके द्वार मूल भावना को साकार करने के लिए डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में किया जाएगा विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविरों का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने डीआर सेन्टर नोएडा में विभिन्न वाणिज्यिक / तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियो ने प्रतिभाग किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रबन्ध निदेशक ने कहा उपभोक्तओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये अधिकारी / कर्मचारी तत्परता से कार्य करें।
प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता टैगिंग का कार्य सत् प्रतिशत प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि विद्युत विभाग आपके द्वार मूल भावना को साकार करने के लिये विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविरों का आयोजन किया जाये एवं शिविरों में उपभोक्तओं की बिजली से सम्बन्धित किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये। उपभोक्ता सेवा शिविरों के आयोजन से पूर्व कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये जिससे कि प्रभावी कैम्प का आयोजन सुनिश्चित किया जा सकें। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा की अधिकारी 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लेकर समाधान करें। उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धि शिकायतों को हेल्पलाईन न0 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-3002 पर दर्ज करायें।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये की उपभोक्ताओं को समयबद्ध शत् प्रतिशत सही बिल निर्गत किये जाये। उपभोक्ताओं को सही बिल न मिलने पर कठिनाई का सामना करना पड़ता है उन्होने कहा उपभोक्तओ को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। हाई लॉस फिडरो की समीक्षा करते हुये प्रबन्ध निदेशक ने कहा हाई लॉस फिडरो पर बिजलेंस के साथ छापेमारी करना सुनिश्चित किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि माहवार निर्धारित लक्ष्यो को पूर्ण करने हेतु रणनिति बनाकर राजस्व वसूली में वृद्धि सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये की नये संयोजन निर्गत करने सम्बन्धि आवेदन लम्बित करने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। श्री सुशील कुमार, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, द्वितीय नोएडा एवं श्री विकास मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, तृतीय नोएडा को एसेस्ट मीटर रिडिंग, राजस्व वसूली आदि कॉमर्शियल पैरामीटर संतोषजनक नही पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की गयी है।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड द्धितीय, नोएडा आई०डी०एफ०/ आर०डी०एफ० संयोजन अधिक होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की गयी है। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, चतुर्थ, नोएडा को कॉमर्शियल / तकनीकी पैरामीटर संतोषजनक नही पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।
बैठक में संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र, निदेशक (तकनीकी), हरीश बंसल मुख्य अभियन्ता, नोएडा क्षेत्र, नोएडा, सतेन्द्र सिंह मुख्य अभियन्ता, ट्रॉन्समिशन, एवं अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment