ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ। इस्माईल गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरानी तहसील में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल तबस्सुम बेगम ने की, जबकि संचालन अध्यापिका इरम खालिद और अंजुम ने संयुक्त रूप से किया।
कॉलेज के मैनेजर नबील अनवर ने कहा, किसी भी राष्ट्र के उत्थान में वहां के अध्यापकों का अहम किरदार होता है। छात्रों का भविष्य अध्यापकों द्वारा किए गए मार्गदर्शन के इर्द-गिर्द होता है। अध्यापकों को चाहिए कि अपनी अहमियत समझते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करें, जबकि छात्राओं को चाहिए की अपनी गुरुजनों का सम्मान करें। प्रिंसिपल तबस्सुम बेगम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कोई भी अध्यापक उस समय बहुत प्रसन्न होता है, जब उसका पढ़ाया हुए विद्यार्थी कामयाबी की बुलंदियों को छूता है। उन्होंने उद्देश्य के साथ कठिन परिश्रम करने की अपील की।
काउंसलर डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहां, कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कंप्यूटर और अंग्रेजी बोलने के लिए स्पेशल क्लासेज कराई जा रही है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा अंग्रेजी भाषा में दिए गए शानदार भाषण की प्रसन्नता की। विशिष्ट अतिथि प्रिया सिंह ने बच्चों को नई तकनीक से जुड़ने और हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में अवसरों पर विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर कॉलेज की अध्यापिका हुमा परवीन, पूनम नागर, कुलसुम जहां, शादमा खातून, फातिमा जेहरा, खालिदा खान, आसिफा रिजवी उरूज मुमताज आयशा सुल्ताना इशरत जहां गौहर खान रोजी सिद्दीकी शाहीन फातिमा हाजरा खातून निहा, चांद बीबी, समरीन ,मीना, अफशा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक नृत्य, अंताक्षरी, कव्वाली की शानदार प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment