डा. अभिषेक डबास
नित्य
संदेश, मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय
ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'दीक्षारंभ' का अंतिम दिन छात्रों के लिए अविस्मरणीय बन गया, जब फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के
चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद माहौल में उत्साह और
जोश का संचार हुआ।
इस खास अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी के त्यागी ने सभी नव आगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ नवागंतुक छात्रों द्वारा किए गए रैंप वॉक से हुआ, जहां उन्होंने विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक परिधानों में अपनी सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया। इसके बाद, छात्रों ने अपनी अनूठी प्रतिभाओं का परिचय देते हुए बीटबॉक्सिंग, सोलो डांस, और स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए सभी का मन मोह लिया। सीनियर छात्रों ने भी इस मौके पर अपनी यादें और अनुभव साझा किए, जिससे नए छात्रों को प्रेरणा मिली। फ्रेशर पार्टी की जान रहा 'राइम्स रॉकर्स बैंड', जिसने अपने जोशीले गीतों के माध्यम से सभी छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनके संगीत की धुनों पर छात्र झूम उठे और पूरी रात का भरपूर आनंद लिया।
इस खास मौके पर फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट
स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. एम.एल. सिंगला ने छात्रों के साथ अपने
विचार साझा किए। उन्होंने मेहनत और लगन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "माता-पिता और शिक्षक ही वे लोग होते हैं जो अपने छात्रों को खुद से भी बड़ा
बनते हुए देखना चाहते हैं।" उनकी प्रेरक बातों ने छात्रों को आगे बढ़ने के
लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, कंप्यूटर साइंस विभाग ने छात्रों के समक्ष इनोवेटिव आइडियाज और प्रोजेक्ट्स का
प्रदर्शन किया, जिसमें सुपरसोनिक एयरप्लेन और
मुख-बधिर छात्रों के लिए विशेष टेक्निकल ऐप जैसी नवीन योजनाएं विशेष आकर्षण का
केंद्र रहीं।
एग्रीकल्चर विभाग ने नवागंतुक छात्रों के साथ वृक्षारोपण और सैंपलिंग की विधि
पर व्यावहारिक जानकारी साझा की, जिससे छात्रों में पर्यावरण
संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी। तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन एक
शानदार समारोह के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी
शिक्षकों और वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के छात्र ऋषभ क्षेत्री एवं तृष्णा सिंह
द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. गणेश भारद्वाज, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दिव्या प्रकाश, डॉ. अभिषेक डबास, डॉ. नेहा वशिष्ठ, राजकिशोर सिंह, डॉ. लोमस तोमर, राजेश पांडेय, अविनव पाठक, डॉ. नेहा त्यागी, डॉ. निधि त्यागी, निम्रा, डॉ. अंशु चौधरी, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. शिव शर्मा, डॉ. सुरभि सरोहा, सीखा चौधरी, पल्लवी जैन, डॉ. गौरव त्रिपाठी, डॉ. शमसाद, डॉ. आमिर एवं छात्रों ने विशेष भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment