शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (उर्दू विभाग) में आराध्या प्रकाशन मेरठ के तत्वावधान में "उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2024 शैक्षिक सगोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में आए उत्कृष्ट शिक्षक अतिथियाँ को उषा मिडवारिया ने माला पहनाकर व तिरंगी पट्टी पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व छोटे-छोटे बच्चों के स्वागत गीत से हुआ, जिसने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजमल और संचालन माला सिंह एवं रचना वानिया ने किया। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समरोह कार्यक्रम की संयोजक अंजति प्रताप (संबोधि बाल शिक्षण) ने तिलक लगाकर अतिथि अभिनंदन किया। विशेष सहयोगियों में ऊषा रानी (स०अ०स कम्पोजिट विद्यालय खाताए ब्लॉक- मवाना मेरठ की पुस्तक मिशन शिक्षण संवाद में कक्षा 6 गृह शिल्प की किताब को काव्य रुप दिया।
विशिष्ट अतिथि राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि शिक्षण सौभाग्य से मिला सत्कर्म है, प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में पलते हैं। सभी सम्मानित शिक्षकों ने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया। अंत में समझ में पुस्तकों का विमोचन किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर असमल जमशेद पूरी (विभाग अध्यक्ष उर्दू), विशिष्ट अतिथि अनीता वशिष्ठ प्रवक्ता, राहुल धामा (बी इ ओ) शामली, गिरीश चंद्र शर्मा डी एस पी मेरठ, मोहम्मद असलम शेख लेक्चर महाराष्ट्र, इम्तियाज गोरखपुर महाराष्ट्र, ईश्वर चंद गंभीर मुक्तक सम्राट मेरठ, श्री अग्रसेन उत्तर प्रदेश परिवहन मेरठ।
अन्य अतिथि गीता वर्मा अमरोहा, प्रीति शर्मा अमरोहा, रानी शशि दिवाकर अमरोहा, डॉ ऋतु रानी अमरोहा, सीमा रानी अमरोहा, रीना गोड़ अमरोहा, सपना कुशवाहा बागपत, प्रदीप कुमार बाथम बांदा, हरिओम बांदा, डॉक्टर वेद प्रकाश हापुड़, अमित गोयल बागपत, बलराम दत्त गुप्ता बंदा, मीरा राविकुल बांदा, डॉ मोहम्मद इमरान देहरादून, सविता देवी बांदा, साक्षी खोखर शामली, शालू कुमार शामली, रीना रानी बागपत, वसुधा भारद्वाज बागपत, राजबहादुर यादव जौनपुर, महेश कुमार ए आर पी हापुड, नूर सभा खातून सीतापुर, भारत भूषण करनाल, नेहा राय सारनाथ, रुबीना रहमान मेरठ, नीलम राय सारनाथ, मीनाक्षी सिंह ढढ़वल, अंजना हापुड, शालिनी जैन मेरठ, नीलम कुमार मेरठ, कविता रानी मेरठ, सीमा रानी मेरठ, सुरेश वर्मा, रेखा रानी मेरठ, अनीता मेरठ, पूनम गर्ग मेरठ, जयवीर सिंह अमरोहा, अंजलि रानी मेरठ, इसरार हुसैन मवाना, विनय कुमार मवाना, जितेंद्र कुमार बागपत, रेशमा शामली, सनव्वर मेरठ, नवीन दिक्षित कानपुर देहात, गीता सचदेवा मेरठ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment