नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हाल ही में बीते 25 सितंबर को B4U बॉलीवुड ने अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन का बॉलीवुड गीत इश्क की स्याही अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल B4U पर रिलीज किया था। मगर एग्रीमेंट के अनुसार कार्य ना होने और गीत को प्रमोशन ना देने पर अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने अपना एग्रीमेंट रद्द कर दिया। B4U ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से यह गीत हटवा दिया। जल्द ही बड़े प्रमोशन के साथ यह गीत अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दिखाई देगा।जिसका प्रमोशन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने उत्तर प्रदेश में शुरू कर दिया है।
अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि यह गीत बहुत जल्दी ही बड़े प्रमोशन के साथ रिलीज होगा। जल्द ही इससे बड़ा बॉलीवुड गीत पब्लिक के बीच होगा।
No comments:
Post a Comment