नित्य
संदेश ब्यूरो
मेरठ।
क्रांति धरा के बेटे एवं देश के जाने माने क्रांति कवि सौरभ जैन
सुमन ने जानकारी दी कि उनकी संस्था हिंदी साहित्य अकादमी एवं
संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर आगामी 5, 6, 7 सितंबर को लखनऊ में
कवि कुंभ का वृहद आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया की महाकुंभ के सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुवात इस बार कवि कुंभ
से हो रही है। इस त्रय दिवसीय आयोजन में देशभर से लगभग 350 कवि हिस्सा ले रहे
हैं। वहीं दूसरी ओर अनेक फिल्मी हस्तियां, लाफ्टर प्रतिभागी, टीवी सीरियल्स के
नायक, संत एवं नेतागण भाग ले रहे हैं। बतौर सौरभ जैन सुमन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के
करकमलों से 5 सितंबर को शिक्षक
दिवस पर सुबह 9 बजे समारोह का
उद्घाटन होगा। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम, चिन्मयानंद बापू जी महाराज, महाभारत के कलाकार
गजेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह, पंकज धीर, लाफ्टर फेम सुनील पाल, फिल्म अभिनेता मनीष
वाधवा, फिल्मी गीतकार ए.एम.तुराज जैसी अनेक हस्तियां समारोह
का हिस्सा रहेंगी।
संस्था के महासचिव उमंग गोयल ने बताया कि अध्यक्ष सौरभ सुमन के नेतृत्व में
प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में आज संस्कृति विभाग एवं पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार
मेश्राम एवं संस्कृति विभाग प्रमुख रेणु रंगभारती से भेंट की एवं उन्हें माननीय
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कार डेशबोर्ड प्रतिमा भेंट की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मेरठ से लोकप्रिय ओज
कवि डॉ. हरिओम पंवार एवं स्टार पोएटेस डॉ. अनामिका जैन अंबर भी सम्मिलित होंगे।
No comments:
Post a Comment