Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

नित्या साहू विन नेशनल स्पेल बी में करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

 


सपना साहू

नित्य संदेश, इंदौर। छात्रा नित्या साहू ने श्री जी इंटरनेशन स्कूल के "विन नेशनल स्पेल बी प्रतियोगिता" में पूर्व में अपने स्कूल, शहर और जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आयु वर्ग 4 में पूरे मध्य प्रदेश में 14वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है। इस वर्ग में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने म.प्र. के विभिन्न जिलों से सेंट रेफिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर में आकर भाग लिया था।

इसके बाद अब नित्या साहू अगले राष्ट्रीय स्तर के पड़ाव को पार करने के लिए 28 दिसम्बर 2024 को कोयम्बतूर, तमिलनाडू में आयोजित होने वाली WIN NATIONAL SPELL BEE COMPITION में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। नित्या साहू ने अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान और अपने सभी बड़ों के आशीर्वाद को दिया है। नित्या को परिवार और विद्यालय परिवार ने स्नेहाशीष और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here