रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंचन का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काट कर किया, भगवान राम का तिलक कर पूजा अर्चना करके किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, इसलिए समाज को सीख लेनी चाहिए, क्योंकि रामायण से हमें अच्छाई बुराई के साथ साथ संस्कारो का पता लगता है, इसलिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी समाज में राम सीता रावण जैसे लोग की अच्छाइयों के चरित्र का पता लगता है। कमेटी के अध्यक्ष विधा भूषण व महासचिव श्याम दास शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार करते हुए रामलीला में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य पदम सेन मित्तल, संचालन समाजसेवी पंकज त्यागी ने किया।
इस मौके पर महेश त्यागी, राहुल त्यागी, आदेश गुर्जर, कमलकांत सिंघल, पवन त्यागी, सभासद कपिल वाल्मीकि, रवि शर्मा, डॉक्टर मुस्ताक कुरैशी, हेम कुमार, लवी जाटव, विकल नागर, संदीप जाटव, विनीत त्यागी, महावीर गुप्ता, मोनू त्यागी, ओंकार शर्मा, विपिन त्यागी, ओंकार शर्मा, पवन त्यागी, भारत अग्रवाल, खुशीराम, बॉबी त्यागी, प्रवीण शर्मा, अरुण कौशिक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment