Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 4, 2024

13वा ऑल इण्डिया विवेक पाण्डे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: उ‌द्घाटन के दिन होंगे अन्डर 7 से 10 साल के खिलाड़ियों के बीच मैच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर पिछले 12 सालों से सफल हो रहे 13वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नमिट इस वर्ष भी आईटीआई के मैदान पर आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के द्वारा 13वां ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूनमिंट का आयोजन 5 सितम्बर से आईटीआई के मैदान पर किया जा रहा है।

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया, 13वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नामेंट का उ‌द्घाटन आनन्द कश्यप एडवोकेट जनरल सेक्रेटरी जिला बार एसोसिएशन मेरठ द्वारा आईटीआई के मैदान पर सुबह 10.15 बजे किया जायेगा।उन्होंने बताया 7 साल से 10 साल तक की पाच टीमों के मैच 5 सितम्बर से खेले जायेंगे। इसमें आई०टी०आई० जूनियर, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व ऋषम क्रिकेट एकेडमी ब्लू, जी०सी०ए० क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। लीग आधार पर इनके मैव खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में 14 साल से 16 साल तक के खिलाडियों में रूकमणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद आई०टी०आई० किंग ऋषभ एकेडमी स्कूल व सागर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही हैं। 17 साल से 19 साल तक की टीमों में के०के० इण्टर कालिज क्रिकेट एकेडमी गुरुतेक बहादुर क्रिकेट एकेडमी, यगामी क्रिकेट एकेडमी विहार, आई०टी०आई क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, आई०टी०आई० क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीमें भाग ले रही है। लीग आधार पर चलने वाले इस टूनमिट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।

प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्य आई०टी०आई० सी०पी० अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य उपासना सिंह, फुलदीप सिंह, उदयवीर सिंह, अरमान अंसारी, प्रयांशु, प्रयांशु राजपूत, गगनदीप, प्रवीन, दिलशाद, नासिर सैफी आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here