नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिमखाना स्थित अपार चेंबर में शोषित क्रांति दल की ओर से गैंगरेप, अपहरण, हत्या, छेड़छाड़ आदि के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसको शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि उक्त मुद्दों को लेकर 11 सितंबर को लोक भवन मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ के बाहर धरना दिया जाएगा।
शोषित क्रांति दल की शिकायत
1. दिनांक 14.07.2024 को थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के गौतम नगर में पवन नामक युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी, जिसमें पीड़ित परिवार का आरोप है कि पर्याप्त साक्ष्य व चश्मदीदों की गवाही के बाद भी पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। दिनांक 26.08.2024 को एसकेडी ने पीडित परिवार के साथ एसपी सिटी ऑफिस का घेराव भी किया था, फिर भी दो लोगों को गिरफ्तार अब तक नहीं किया गया है।
2. दिनांक 23.07.2024 को थाना टीपी नगर क्षेत्र में सामंतवादी व्यक्ति ने दलित नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, घटना के 8 दिन बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज की, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि पीडिता की माँ गिरफ्तारी के लिये एसएसपी डा० विपिन टांडा व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से गुहार लगा चुकी है। एफ०आई०आर० नम्बर 262/24 धारा 333, 115(2), 352, 351(3), 74, बीएनएस, 7.8, पोस्को एक्ट एवं 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट है।
3. दिनांक 15.08.2024 को थाना ब्रहमपुरी में छात्रा के साथ दबंग मनचलों ने छेड़छाड़ कर मारपीट करते हुए पीड़िता के कपड़े फाड़ दिये थे, पुलिस ने अगले दिन 16.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज की। जिसकी एफआईआर नम्बर 291/24 धारा 75,78, 115(2), 351(2), 351(3), 191(2) बीएनएस है। दिनांक 26.08.2024 को पीड़िता को दबंग मनचलों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने दिनांक 28.08.2024 को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के समक्ष पेश होकर की किन्तु बड़े खेद के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि पुलिस अभी तक दबंग मनचलों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
4. दिनांक 26.07.2024 से थाना कंकरखेडा क्षेत्र की निवासी दलित छात्रा थाना इंचौली क्षेत्र के गांव सिखेडा से लापता है। आज तक पुलिस ने दलित छात्रा को बरामद नहीं किया है। एक महीने से अधिक समय बीत गया है। जिसका जीडी नम्बर 21 है।
5. थाना भावनपुर क्षेत्र में गाजियाबाद निवासी 3 वर्षीय दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी, पुलिस ने आज तक केस नहीं खोला है।
6. दिनांक 31.08.2024 को थाना फलावदा क्षेत्र में दबंगों ने दलित नाबालिग छात्रा को 24 घंटे बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया किया था पुलिस घटना को दबाने और छिपाने में लगी रही।
7. दिनांक 02.09.2024 को शास्त्रीनगर से दिन दहाड़े बच्ची का अपहरण हो गया, जोकि कानून एवं व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
8. थाना परीक्षितगढ़ में 20.04.2022 को खजूरी निवासी महिला ने रिपोर्ट करायी कि दिनांक 04.04.2022 को रोहित उर्फ फूदी निवासी गांव नासरपुर थाना मवाना ने प्रार्थनी के घर आया, गाली गलौच करते हुए कमरे में घुस गया, लात घूंसों से मारपीट की और प्रार्थिनी की पुत्री को खींचकर अपहरण कर ले जाने की कोशिश की, एफ०आईआर नम्बर 149/2022 धारा 506, 504, 323, 452, 384, 354 आईपीसी है। जबकि आरोपी रोहित उर्फ फूदी 30.12.2021 को देश छोड़कर विदेश चला गया था, दिनांक 04.04.2024 को रोहित को थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया, गौरतलब है कि पीड़िता की माँ अनीता कच्ची शराब बेचने के मामलों में कई बार जेल जा चुकी है।
9. तीन-चार दिन पहले थाना गंगानगर क्षेत्र मीनाक्षीपुरम बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर युवती के भाई के पैर तोड़े।
10. थाना भावनपुर क्षेत्र गांव रसूलपुर औरंगाबाद निवासी पीएसी के जवान स्व० अंकित राव को आज तक न्याय नहीं मिला है।
प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरठ महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार, मुकेश प्रधान, हेमंत जाटव, निशु सागर, अजय गौतम, नितिन काले, प्रशांत बौद्ध, सनी सिंह, सूरज प्रकाश संघमित्रा तन्नू राहुल आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment