Breaking

Your Ads Here

Friday, August 16, 2024

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


नित्य संदेश, ब्यूरो

मेरठ। भारत के स्वतंत्रता दिवस की 78वी वर्षगांठ मेडिकल कॉलेज के परिसर में आयोजित एक समारोह में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 

स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद एमबीबीएस पाठ्यक्रम की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। तदोपरांत नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। डॉ. सुभाष, आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग ने सम्बोधन प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण समारोह के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीबीएस, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी। जिनमें नृत्य प्रस्तुति, देशभक्ति गीत, नाटक आदि प्रस्तुतिया शामिल थी। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने लाला लाजपत राय की स्थापित मूर्ति पर माला चढ़ायी एवं स्वतंत्रता के बाद से भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम को डॉ. प्रतिभा रानी, आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here