Breaking

Your Ads Here

Friday, August 16, 2024

मेडिकल कालेज ललितपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


नित्य संदेश, ब्यूरो

ललितपुर। मेडिकल कॉलेज ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्ष गाँठ मनायी गयी।

मेडिकल कालेज प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ. द्विजेंद्र नाथ ने सर्वप्रथम  ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन डा. वीडी पाण्डेय ने किया तथा चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ. मिनाक्षी सिंह उपस्थित रहीं। मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. द्विजेंद्र नाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर सार गर्भित एवम अनुकरणीय उद्बोधन दिया। प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज को प्रदेश में प्रथम स्थान तक ले जाना है, जिसके लिए आप और हम सब मिलकर अथक प्रयास करते रहेंगे। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, मैं चाहता हूँ कि मेडिकल कॉलेज प्रथम स्थान तक पहुंचे और प्रथम स्थान पर बना रहे। मेडिकल कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्यनयनरत छात्र छात्राओं को भविष्य में परिश्रम से कौशल विकास करते हुए प्रशिक्षण ग्रहण कराया जायेगाइस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, सिनीयर एवम जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग मातृकाएँ, नर्सिंग स्टाफ, पिलिक बंधु, कर्मचारी गण, स्वक्षक एवम छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।


 काकोरी कांड पर पोस्टर प्रतियोगिता



नित्य संदेश, ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज तथा चिकित्सालय में काकोरी काण्ड के 100 वर्ष पूर्ण के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेता चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, लिपिकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों, स्वक्षकों को पुरस्कार दिया गया।


डीएम ने किया रक्तदान शिविर का उदघाटन



नित्य संदेश, ब्यूरो। जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी द्वारा मेडीकल कॉलेज ललितपुर रक्तकोष में रक्त दान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। रक्त दान शिविर में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों एवम जुनियर रेजिडेंट चिकित्सको ने रक्त दान किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फल वितरित किया गया। इमरजेंसी मेडिसीन विभाग एवम ट्रामा सेन्टर में सदर विधायक राम रतन कुशवाहा, प्रधानाचार्य डा. द्विजेंद्र नाथ ने एवं सीएमएस तथा सभी विभागाध्यक्षों ने अपने सम्बन्धित विभाग में मरीजों को फल वितरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here