-देश भक्ति गीतों से
हर कोई देश प्रेम में डूब गया
डा. ताबिश फरीद
मेरठ। शहर के विभिन्न स्थानों पर जश्न ए आजादी धूमधाम से मनाई गई। मंजूर नगर, जैदी फार्म स्थित यूनाइटेड एजुकेशन हब मैं
छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध
कर दिया।
बच्चों के ग्रुप ने "तेरी है जमीन, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबान, तू बख्शिश कर सभी का है तू सभी
तेरे" प्रार्थना को शानदार अंदाज में पेश किया।
तत्पश्चात देश भक्ति गीतों से हर कोई देश प्रेम में डूब गया।
एकेडमी की डायरेक्टर शबी फातिमा ने कहा, वीर जवानों ने अपनी जानों की
कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराया, बच्चे देश का भविष्य
होते हैं, उनको आजादी की अहमियत और स्वतंत्रता सेनानियों के
बलिदान को याद दिलाना बहुत जरूरी है। हमने आज बच्चों को
बताया कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम देश
को आगे बढ़ाने के लिए उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करेंगे और आगे चलकर हर क्षेत्र
में देश का नाम रोशन करेंगे, इसलिए अभी से कठिन परिश्रम करना
बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि लिजा़ सैयद ने कहा, देश की
उन्नति के लिए आवश्यक है कि ऐसी बस्तियों में जाकर शिक्षा की अलख जगायें, जहां अभी भी बच्चे शिक्षा से दूर हैं या उन्हें क्वालिटी एजुकेशन नहीं
मिल रही है। गफ्फार पार्षद वाली गली, मंजूर नगर, जेदी फॉर्म की तंग
गली में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या इस बात की गवाही दे रही है कि यहां शिक्षा
उद्देश्य के साथ दी जा रही है, यहां छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो
रहा है, हम इस शिक्षण संस्थान के अमूल्य प्रयासों की प्रशंसा
करते हैं।
इस अवसर पर हादिया सिद्दीकी, अरहान, तस्बीहा, शिब्रा, ताबिश, उमेर, अनाया, इकराश, इब्राहिम, इस्माईल, याहिया, आहिल, दानिया, फायजा, सोबिया, अहमद, फरहान, फैसल, रेहान, जैनब, अर्सलान, जैनब, असद, फ़राज़ व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सैयद
दानिया ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।
No comments:
Post a Comment