अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। रुड़की रोड स्थित कृष्णा नगर अमन विहार कालोनी में गली निर्माण व गंदे पानी की निकासी को लेकर नाली का चौड़ीकरण किया जा रहा है, इसको लेकर कुछ स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने आपत्ति जताई है।
शनिवार को जिला अधिकारी, नगर आयुक्त, एसएसपी और मेयर को लिखित शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता वरिष्ठ दंपति एस एम शुक्ला व अन्य ने बताया, गली व नाली का नव निर्माण का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है, उनका आरोप है कि नाली निर्माण में कुछ लोग केवल अपना हित आगे रखकर चल रहे है। गली के सेन्टर में दोनों तरफ़ दस दस फुट चौड़ा रास्ता है, यह नाली इन रास्तों को क्रास कर सीधे बनाई जा रही है तथा अपनी नालीयों को हमारी नालीयों में जोड़ना चाहते हैं। इस मामले में कुछ लोग अपनी दबंगई दिखा रहे। इसको लेकर राय बढ़ती जा रही है।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया, गली व नाली निर्माण की स्थानीय पार्षद व नगर निगम अधिकारियों से लम्बे समय से मांग की जा रही थी, अब कुछ लोग इस कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment