Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 31, 2024

शिक्षक ने नहीं की थी छेड़छाड़, गलतफहमी के कारण पैदा हुआ था विवाद

छात्रा के पिता ने थाने में दिया लिखित समझौता पत्र
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बुढाना गेट चौकी के निकट स्थित आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट में चार दिन पूर्व तैयारी करने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया था। अब इस मामले में
समझौता हो गया है। 

छात्रा पक्ष के लोगो ने कोतवाली थाने में इस सम्बंध में समझौता पत्र देते हुए बताया कि गलत फहमी के चलते कहासुनी के बाद शिक्षक के साथ मारपीट हो गयी थी। बुढाना गेट पुलिस चौकी के निकट स्थित आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट में लिसाड़ी गेट क्षेत्र की छात्रा सीए की तैयारी कर रही थी। जंहा पर चार दिन पूर्व सोमवार को पढ़ाई व तैयारी को लेकर इंस्टीट्यूट के मैनेजर व शिक्षक अनुभव त्यागी के साथ कहासुनी हो गयी, जिस पर छात्रा के स्वजन व व्यापार मंडल के लोगो ने इंस्टीट्यूट पर पहुंचकर हंगामा कर शिक्षक के साथ हाथा पाई कर दी थी। जिसके बाद व्यापार मंडल व छात्रा के स्वजनों ने पूरे मामले की जानकारी की व इंस्टीट्यूट के छात्रों से पता किया तो विवाद आपस मे गलत फहमी के कारण होना सामने आया, जिस पर छात्रा के पिता ने थाने में लिखित रूप से समझौता देते हुए विवाद को गलत फहमी का कारण बताते हुए कानूनी कार्रवाई नही करने के लिये लिखित रूप में दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here