Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 25, 2024

हिंदी साहित्य अकादमी ने आमंत्रण दिया ओज के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार को

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं हिंदी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5,6,7 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले वृहद कवि कुम्भ के लिए आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल विख्यात कवि डॉ हरिओम पंवार से मिला और उन्हें उक्त समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।

कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया की काव्य जगत का सबसे बड़ा उत्सव है कवि कुम्भ जिसमें देशभर से अनुमानित 350 कवियों के सम्मिलित होने की आशंका है। तीन दिवसीय कवि कुंभ का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। उन्होंने कहा की इस आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के भी आने की प्रबल संभावनाएं हैं। 
डॉ हरिओम पंवार ने कहा की जीवन भर मंचों पर अपनी कविताएं सुनाते रहा हूं लेकिन सबसे सुखद होता है नई पीढ़ी को पढ़ते और बढ़ते देखना। उन्होंने कहा की हिंदी साहित्य अकादमी वो काम कर रही है जो अन्य कहीं कोई नही कर रहा। स्थापित और नवोदित कवियों के मध्य एक सेतु के रूप में संगठन कार्यरत है। उन्होंने कहा की मैं ऐसे किसी भी महायज्ञ में आहुति खेने के लिए सदैव तत्पर हूं। 
निमंत्रण देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में डॉ प्रतीक गुप्ता, उमंग गोयल, अमन जैन, मनमोहन भल्ला, उदिता शर्मा, विमल ग्रोवर, दिव्यांश टंडन, नीतीश राजपूत मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here