Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 25, 2024

किसान मजदूर संगठन की बैठक संपन्न, एडवोकेट विश्वास रावत अध्यक्ष एवं मुकुल राणा उपाध्यक्ष मनोनीत

अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को जागृति विहार स्थित किसान मजदूर संगठन महानगर कार्यालय पर विधिक प्रकोष्ठ जिला मेरठ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक प्रकोष्ठ समिति का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास रावत एवं संचालन विजय राघव ने की।

बैठक में किसान मजदूर संगठन को मजबूत करने एवं विधिक मामलों को लेकर गहनता के साथ चर्चा की गई। तदोपरांत विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट विकास रावत के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया। जिसमें अधिवक्तागण समिति के 11 एडवोकेट सदस्य नामित किए गए। जिसमें अध्यक्ष एड.विश्वास रावत, सचिव एड. सुमित चौधरी व एंड. मृत्युंजय मारकंडे, उपाध्यक्ष एड. मुकुल राणा व एड. मनोज नेगी के अलावा अन्य सदस्यों को सदस्यता पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास रावत एवंसंचालन विजय राघव ने की।  बैठक में जिला अध्यक्ष युवा अंशुल तोमर, महानगर अध्यक्ष विजय राघव, महानगर अध्यक्ष युवा राहुल कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मेरठ मंडल श्यामसिंह चौहान, ग्राम अध्यक्ष सिसौली मोहन तोमर व ग्राम सचिव नगलामल व त्रिलोक चंद मुख्य रूपसे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here