नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में आज तीन मैच खेले गए।
पहला मैच स्पोर्ट् एक्स और गली बॉयज के बीच में खेला गया, जहां स्पेस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं। स्पॉट एक्स की तरफ से सबसे ज्यादा गौरव सिद्धार्थ ने 50 रन बनाए। वहीं राघव ऋषि ने 37 और अनंत ने 34 रन बनाए। गली बॉयज की तरफ से हिमान ने दो विकेट लिए। जवाब में गली बॉयज की पूरी टीम मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विशांक ने 5 व वरुण ने चार विकेट लिए। गली बॉयज की तरफ से सबसे ज्यादा रन पप्पू शर्मा (35) ने बनाए।
दूसरा मैच मेरठ किंग्स और ओसियन टाइटंस के बीच में खेला गया, जहां मेरठ किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। मेरठ किंग की तरफ से सबसे ज्यादा रन राजेंद्र ने बनाए। ओसियन टाइटंस की तरफ से कपिल ने दो विकेट लिए। जवाब में ओसियन टाइटंस की ने 20 ओवर में 146 रन बना सके। ओसियन टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन भूरा ने 49 व ऋषि ने 35 रनों का योगदान दिया। वीन्नी और आदित्य शर्मा ने दो दो विकेट लिए।
तीसरा मैच स्पोर्ट्स और रॉयल गरूड़ के बीच में खेला गया, जिसमें टॉस जीतने के बाद स्पोर्ट एक्स ने 236 रन बनाए, जिसमें रोहित भिंडर ने शानदार शतक लगाया। अपने शतक के लिए रोहित भिंडर को मैन ऑफ द मैच मिला। बेस्ट बॉलर वीशंक रहे व बट्स बैट्समैन अनंत रहे। जिन्होंने शानदार 52 रन बनाए। बेस्ट फील्डर उज्जवल को मिला।
टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया, अगले तीन मैच रविवार को खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को पुरस्कार क्रिकेट कोच अतर अली के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सचिन चौहान, अंकित शर्मा, विवेक शर्मा, डॉक्टर सचिन शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment